फरियादी ने डर के कारण थाना रिपोर्ट नहीं की बाद में वरिष्ठ कार्यालय में लिखित शिकायत की गई जिसकी जांच पर आरोपीगण योगेंद्र विश्वकर्मा एवं आरती शर्मा उर्फ आसमा खान को आज दिनांक 12.11.2020 को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त इंडिका वाहन क्रमांक MP04AT0960 जप्त की गई, प्रकरण में आरोपीगण आलोक शर्मा एवं अंटू उर्फ कौशल की तलाश जारी है ।
आरोपी योगेंद्र विश्वकर्मा मुख्य सरगना है इसके कई युवतियों से संपर्क हैं पूर्व में भी यह अन्य युवतियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है आरोपियों को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 392,506 में गिरफ्तार कर आरोपियों से फरियादी की लूटी गई चैन जो मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखी है को जप्त करने हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य में उनि मातादीन अहिरवार, आर जितेन्द्र दांगी, आर भागवत कुशवाह, आर बृजेश सिंह, आर रामनारायण दांगी, आर हेमंत कुमार की मुख्य भूमिका रही ।
आरोपीगणः-
(1).योगेन्द्र विश्वकर्मा
(2).आरती शर्मा उर्फ आसमा खान,
(3).आलोक शर्मा,
(4).अंटू उर्फ कौशल,
आरोपी योगेन्द्र विश्वकर्मा का पूर्व आपराधिक रिकार्डः-
(1).थाना पिपलानी-अप.क्र. 168/19 धारा 384,386,341,419,120बी भादवि
(2).थाना अयोध्या नगर-अप.क्र. 02/2020 धारा 392 भादवि
(3).थाना अयोध्या नगर-अप.क्र. 24/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।