हैदराबाद पुलिस वाले के बारे में ख्याल आते ही मन में एक के बाद एक निर्दयी, कड़क इंसान, गुस्से वाला की तस्वीर उभर जाती है लेकिन ऐसा नहीं है। पुलिस बल में हमारे समाज के बीच के ही लोग भर्ती होते हैं और समाज में हर तरह के लोग होते हैं। पुलिस बल में भी सभी अधिकारी निर्दयी और कठोर दिलवाले नहीं होते हैं।
ऐसे ही एक मिसाल पेश की है आंध्रप्रदेश की महिला सब इंस्पेक्टर सिरिशा ने आंध्रप्रदेश के काशीबुग्गा पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर सिरिशा ने 2 किलोमीटर तक एक भिकारी की लाश को कंधा दिया। जिसे कोई छूना नहीं चाहता था। बता दें कि आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक लावारिस लाश मिली थी। यह लाश एक भिकारी की थी। जिसने संभवत ठंड्या बीमारी से दम तोड़ दिया था। इस भिखारी की लाश खेत में पड़ी रही लेकिन किसी ने उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं कि मामले की सूचना मिलते ही कासिबुग्गा पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सिरिशा मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वह मृतक के शव को श्मशान पहुंचाने में मदद करें।