उत्तर प्रदेश के प्रेमी युगल को एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या के आरोप में फांसी देने की तैयारी चल रही है। बावनखेड़ी हत्याकांड की हत्यारिन शबनम देश की पहली महिला होगी जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति के यहां से खारिज हो चुकी है। उसे फांसी देने के लिए मथुरा महिला कारागार में तैयारी चल रही है। मगर, शबनम के प्रेमी सलीम को अपनी दया याचिका पर राष्ट्रपति के फैसले का इंतजार है। पिछले तीन साल से सलीम नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है सलीम
अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी सलीम, पुत्र अब्दुल रऊफ, को 27 सितंबर 2018 को केन्द्रीय कारागार बरेली से नैनी जेल में लाया गया था। सलीम व शबनम को मार्च 2008 में हुई सात लोगों की हत्या के बाद गिरफ्तार किया गया था। सनसनी हत्याकांड के बाद सलीम और उसकी प्रेमिका शबनम को एक जून 2009 को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।