आसाराम को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही सीने, घुटनों में भी दर्द की शिकायत थी। आसाराम को बेचैनी महसूस हुई तो पहले जेल के डिस्पेंसरी में एक घंटे तक प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया लेकिन यहां ईसीजी और ब्लड टेस्ट करने के बाद देर रात 12:45 बजे के आसपास उसे मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसाराम को अस्पताल के सीसीयू में भर्ती किया गया।।
हालांकि, आसाराम की ईसीजी रिपोर्ट भी नेगेटिव थी लेकिन ब्लड रिपोर्ट और सीने में दर्द की वजह से उसे सीसीयू में भर्ती कराया गया।
दूसरी तरफ आसाराम को अस्पताल लाए जाने की सूचना के साथ अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में उसके समर्थक इकट्ठा हो गए।
बता दें कि आसाराम नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में जोधपुर जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहा है।
Created By Digital Media Services All Right Reseved